जिनालय के प्रथम स्थापना दिवस पर हुआ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन-गंगापुर सिटी

जिनालय के प्रथम स्थापना दिवस पर हुआ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
जैन बंधुओं ने भक्तामर अनुष्ठान एवं पारसनाथ विधान का किया आयोजन-गंगापुर सिटी
 श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर सैनिक नगर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर यहां मंदिर जी में जैन धर्मावलंबियों द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनालय की प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष महावीर जैन शाह ने बताया कि 31 जनवरी को सायंकाल सामूहिक रूप से नवकार मंत्र का पाठ एवं 48 दीपको से रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ भक्तामर अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर जैन महिला पुरुषों ने भजन एवं नृत्य प्रस्तुत कर जिनेंद्र भगवान की आराधना की।
आज सोमवार को  सुबह सामूहिक अभिषेक एवं शांति धारा की गई ।
शांति धारा करने का लाभ श्री बाबूलाल जी जैन वामनवास वालों को मिला ।विश्व शांति की कामना के साथ में रिद्धि सिद्धि मंत्रों से भगवान जिनेंद्र के ऊपर शांति द्वारा की गई ,तत्पश्चात कलीकुंड पारसनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के आयोजनकर्ता शिखर चंद नेमीचंद जैन शाह परिवार ने बताया कि इस अवसर पर भगवान पारसनाथ की जल चंदन अक्षत पुष्प  नैवेद्य  दीप धूप और फल के द्वारा 108 अर्ध चढ़ा कर जिनेंद्र भगवान की आराधना की गई। इस अवसर पर नव देवताओं 24 तीर्थंकरों निर्वाण क्षेत्र देव शास्त्र गुरु आदि के अर्ध चढाऐ गए। इस अवसर पर जैन समाज के विमल कुमार जैन अंजू जैन पिंकी ,विद्या गोधा ,माया ,सुनीता जैन नीरा गंगवाल नीता नृपत्या ममता पांड्या निशा पांड्या मधु जैन शकुंतला जैन शशी जैन सोनी सुमेर जैन प्रवीण गंगवाल नरेंद्र जैन नृपत्या आलोक कवाडी मनोज कंपाउंडर अभिनंदन जैन प्रवीण कुमार जैन मुकुल जैन मनोज जैन महेंद्र कुमार जैन डॉ मनोज जैन बाबूलाल जैन सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।