रूस और यूक्रेन से भारत आने वाले सवाई माधोपुर जिले के निवासियों की सुविधा के लिये कमेटी गठित

रूस और यूक्रेन से भारत आने वाले सवाई माधोपुर जिले के निवासियों की
सुविधा के लिये कमेटी गठित
सवाई माधोपुर, 2 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ओला ने रूस एवं यूक्रेन के मध्य तनाव की स्थिति होने के कारण रूस और यूक्रेन से भारत आने वाले सवाई माधोपुर जिले के निवासियों के लिये निःशुल्क आवास/भोजन एवं परिवहन आदि की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिये अधिकारियों की कमेटी गठित की है। जिला मजिस्ट्रेट ओला ने कहा कि रूस एवं यूक्रेन से आने वाले आगंतुक एवं उनके अभिभावक जिला कलक्टर कार्यालय के कंट्रोल रूम नम्बर 07462-220602 पर संपर्क स्थापित कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने गठित कमेटी में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सूरज सिंह नेगी को नोडल अधिकारी नियुक्त कर समस्त प्रकार के पर्यवेक्षण संबंधी कार्य करने के निर्देश दिये है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, इनका दायित्व रेसिडेन्ट कमिश्नर, नई दिल्ली से सम्पर्क स्थापित कर सवाई माधोपुर जिले के आगन्तुकों की सूची प्राप्त करना होगा।
इसी प्रकार उप निदेशक कृषि (आत्मा) सवाई माधोपुर को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। यह नोडल अधिकारी को समुचित सहयोग प्रदान करेंगे तथा सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सवाई माधोपुर कमेटी के सदस्य होंगे जो कन्ट्रोल रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं का समाचार पत्रों में प्रकाशन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार प्रबन्धक विश्राम भवन एवं नगर परिषद आयुक्त सवाई माधोपुर को कमेटी का सदस्य नियुक्त कर ठहराव, भोजन एवं परिवहन आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है।