Sawai Madhopur : लावारिस मिले बालक के परिजनों की तलाश

लावारिस मिले बालक के परिजनों की तलाश
सवाई माधोपुर 4 मार्च। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न0 2 पर आरपीएफ को मिले एक 13 वर्षीय लावारिस किशोर के परिजनों की तलाश चाइल्ड लाईन द्वारा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार किशोर को लावारिस अवस्था में घूमता देख आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह ने चाइल्ड के कोर्डिनेटर हरिशंकर एवं टीम मेम्बर हनुमाान सैनी के सुपुर्द किया। चाइल्ड लाईन की काउन्सलर लवली जैन ने बालक से परामर्श किया तो बालक ने बताया कि वो नई दिल्ली का रहने वाला है और सूरत काम करने के लिए चला गया था। लेकिन वहॉ से मालिक ने बालक को भगा दिया। बालक ट्रेन में बैठकर सवाई माधोपुर पहँुच गया। बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
समिति की अध्यक्ष श्वेता गर्ग सदस्य अंकुर गर्ग, युवराज चैधरी, बाबूलाल राजौरा एवं महिला सदस्य ज्योति शर्मा के आदेश से बालक को मर्सी आश्रय गृह में अस्थायी तौर पर प्रवेश दिलाया गया है। चाइल्डलाइन टीम एवं मर्सी आश्रय गृह के स्टाफ द्वारा परिजनों की तलाश की जा रही है।