Gangapur City : पट्टो की रजिस्ट्री मे करोड़ो रूपये की स्टाम चोरी के मामले मे दर्ज शिकायत पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख और दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने सनसनी खेज बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी तहसील मे पट्टो के रजिस्ट्रीकरण के दौरान राज्य सरकार को स्टाम ड्यूटी चोरी कर करोड़ो रूपये का चुना लगाने वालों और इस गोल माल मे उनका साथ देने वाले संबंधित सरकारी अधिकारियो व कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदम्मा दर्ज कर कानूनी कार्यबाही करने के लिए तहसील की थाना कोतवाली मे थाना अधिकारी के नाम लिखित शिकायत दी है, इस बाबत एडवोकेट तोमर ने प्रेस नोट जारी कर बताया की क्षेत्र मे पट्टा देने और उन्हें पंजीकृत करने के लिए नगर परिषद व तहसील के संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा पदेन उप रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी होती है, पिछले कई वर्षो मे यहाँ हजारों पट्टे वितरण कर उन्हें पंजीकृत किया गया है, जिनमे जान बूझ कर संबंधित सरकारी अधिकारियो की मिलीभगत से स्टाम की चोरी कर राज्य सरकार को राजस्व के करोड़ो रुपयों का चूना लगाया गया है, तत्कालीन एडीएम गंगापुर सिटी ने इस बाबत एक जाँच कमेटी बना कर जाँच भी कराई थी, जाँच कमेटी ने भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर गांगपुर सिटी को अपनी जाँच मे भी स्टाम चोरी कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने और कुछ पट्टा धारको से तय शुल्क से अत्यधिक बसूली करने व कुछ पट्टो के रिकार्ड तक गायब होने की बात कही थी और जाँच रिपोट मे राजस्व विभाग के बरिष्ठ अधिकारियो की जाँच कमेटी बना कर पूरे मामले की विस्तृत जाँच कराने की भी अनुसंसा की थी, परन्तु इस रिपोर्ट के आने के बाद भी किसी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यबाही नहीं की गई और ना ही राजस्व अधिकारियो की जाँच कमेटी बना कर कोई जाँच करवाई गई, क्योंकि मामले मे कई बड़े सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी संलिप्त और दोषी है, इस बाबत उनके पास आर टी आई से प्राप्त पुरी जानकारी मौजूद है, जिससे उपरोक्त बातें साबित होती है, राजा भईया ने थाना कोतवाली मे दी अपनी शिकायत के साथ सभी संबंधित दस्ताबेज भी संलग्न किये है, शिकायत दिए आज लगभग 15 दिन होने को जा रहे है, परन्तु उनकी शिकायत पर अभितक थाना कोतवाली गंगापुर सिटी पुलिस ने दोषियो के खिलाफ कोई कानूनी कार्यबाही करना तो दूर एफ आई आर तक दर्ज नहीं की है, इससे भी यह स्पष्ट है, कि थाना कोतवाली पुलिस गंगापुर सिटी भी दोषियो को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है, और यह लोग कितने प्रभावशाली है, उन्होंने कहा की यदि जल्द ही उनकी शिकायत पर कार्यबाही नहीं की गई तो वह संबंधित बरिष्ठ अधिकारियो से इस बाबत शिकायत करेंगे!

यह भी पढ़ें :   मण्डल कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न - चौथ का बरवाड़ा

Gangapur City : पट्टो की रजिस्ट्री मे करोड़ो रूपये की स्टाम चोरी के मामले मे दर्ज शिकायत पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही