नल कनेक्शन नहीं लगने से पानी की विकट समस्या के क्रम में उप जिला कलेक्टर बातचीत की

मिर्जापुर वार्ड नंबर 6, 7,व 8 में नल कनेक्शन नहीं लगने से पानी की विकट समस्या के क्रम में उप जिला कलेक्टर बातचीत की

मिर्जापुर क्षेत्र के वार्ड वासी 6, 7, 8 के उप जिला कलेक्टर से बातचीत की इसी प्रकार मिर्जापुर का निवासी सीताराम गुर्जर ने बताया कि हमारे वार्ड में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है जिससे काफी बार जलदाय विभाग अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करा चुके हैं और उप जिला कलेक्टर को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करा चुके हैं जिसे काफी समय से पाइप लाइन बिछा चुके है मिर्जापुर में पानी की समस्या का आश्वासन दिया था कि जलदाय विभाग ने अगस्त तक का समय दिया था और उपजिला कलेक्टर ने दिसम्बर तक का समय दिया था लेकिन अभी तक पानी की समस्या पूरी नहीं हुई अभी तक वार्ड नंबर 7 में सेठ हटिला स्कूल के दाएं तरफ पुरानी चुंगी से लेकर उघाड़मल बालाजी तक अभी लाइन नहीं बिछाई गई है सीताराम गुर्जर ने कहा कि समस्त वार्डों के लोग में काफी रोष में है हम सभी वार्ड वासियों ने उप जिला कलेक्टर को हमारे समस्या जल्द से जल्द करवाने के लिए 10 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है उसके बाद हमारी बात नही मानी तो एस. डी. एम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी अरविंद पटेल,सीताराम गुर्जर, चिरन्जी लाल लोधा, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, घर्मराज प्रजापत,मनोज सैनी,आदि