विधिक जागरूकता शिविर आयोजित-खण्डार

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
खण्डार 3 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खंडार तापस सोनी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिविर में उपस्थित छात्राओं को यौन उत्पीड़न से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व बचाव के तरीके से संबंधित कानूनी जानकारी प्रदान की और बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) कानून बनाया गया है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव व उपाय के बारे में भी जानकारी प्रदान की और बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें और दो गज की दूरी आवश्यक रूप से बनाए रखें तथा प्लास्टिक पॉलिथीन रोकथाम के बारे में भी जानकारी प्रदान की। विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता हरीलाल बेरवा, रविशंकर अग्रवाल पैरालीगल वालंटियर दिनेश कुमार बेरवा व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सुजाता शर्मा भी उपस्थित थी।