Gangapur City : भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी अधिकारी समस्या समाधान शिविर का आयोजन

Gangapur City : भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी अधिकारी समस्या समाधान शिविर का आयोजन

दिनांक 6 मार्च 2022 को गंगापुर सिटी कोटा अंचल सवाई माधोपुर रीजन के स्टेट बैंक अधिकारी कर्मचारी संगठन सेवा जयपुर सर्किल का महा अधिवेशन संपन्न हुआ । अधिवेशन में भारतीय स्टेट बैंक के 70000 कर्मचारियों को बैंक अंशदान तृतीय लाभ कार्य ग्रहण की अवधि से नहीं देने पर मांग पत्र तैयार किया गया । भारत सरकार वित्त मंत्रालय को ज्ञापन देकर कार्य ग्रहण की अवधि से 31 मार्च 2017 तक का तृतीय लाभ बैंक अंशदान वंचित कर्मचारियों को शीघ्र दिलाने की मांग की गई । एसबीआई स्टाफ सदस्यों को सामान्य जनता के ऋणों पर ब्याज दर से अधिक ऋणो पर ऋण दिए जाने की सुविधाओं में ब्याज दर में कमी करने की मांग की गई, जिसमें 1 से 2 परसेंट प्रत्येक ऋण में ब्याज की दर में स्टाफ के लिए कम से कम की जाने का पुरजोर समर्थन किया गया, सवाई माधोपुर रीजन के कर्मचारी अधिकारियों द्वारा अवकाश के दिनों में बुलाए जाने पर पारित अवकाश पर बैंक द्वारा प्रदत्त राशि का भुगतान नहीं करने की मांग की संगठन के सर्किल अध्यक्ष श्री अशोक मीणा जी ने सभी समस्याओं का समाधान के लिए मांग पत्र तैयार कर बैंक प्रबंधन को देने के लिए आश्वस्त किया, संगठन के संगठन सचिव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पूरणमल मीणा जी एवं श्री लालाराम मीणा जी ने साथियों को संबोधित करते हुए ,उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया । जयपुर से आए श्री भूपेंद्र जाटव और श्री भगवान सिंह ने संगठन को मजबूत करने के लिए नए सदस्यों को प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया , श्री जगमोहन मीणा, श्री बाबूलाल मीणा, श्री के.के कुमार, श्री भूर सिंह, श्री बलराम, श्री अशोक मीणा नादौती ने संगठन की महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा करते हुए, सदस्यों को मोटिवेट कर आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर टोंक एवं सवाई माधोपुर , करौली, बूंदी और कोटा जिले के सभी साथियों ने संगठन के अधिवेशन में भाग लेकर अपना अधिवेशन पर उत्सव प्रकट किया, जिससे संगठन का कार्यक्रम सफल हुआ |

यह भी पढ़ें :   Gangapur city : रन फॉर हेल्थ के पोस्टर का विमोचन हुआ एसडीएम गंगापुर सिटी द्वारा