Wazirpur : अतिक्रमण पर चला पीला पंजा – उदई खुर्द

अतिक्रमण पर चला पीला पंजा
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, समीप के ग्राम पंचायत उदई खुर्द के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का कार्य तहसील प्रशासन द्वारा हटाया गया। पटवारी पवन मीणा व तहसीलदार के जीप चालक देवीसिंह जाट ने बताया कि उदेई खुर्द के खसरा नम्बर 708 के गैर मुमकिन रास्ते में अतिक्रमण की शिकायत जनवरी माह में दर्ज हुई थी। इस खसरा नम्बर पर गांव के चौथी पुत्र रमोला ने रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा था। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार तहसीलदार अजय कुमार मीणा नायब तहसीलदार विजय जैन, गिरदावर राम गोपाल और पटवारी हल्का मान सिंह की मौजूदगी में उदेई खुर्द ग्राम पंचायत के खसरा नंबर 708 के रास्ते पर से अतिक्रमण हटाया गया। वही अतिक्रमण करने वाले को पाबंद करते हुए तहसीलदार ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें। अन्यथा प्रशासन को आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।
गौरतलब है अतिक्रमण की कार्यवाही गांव में होने के चलते अतिक्रमण करने वालों में भय हो गया। इधर वजीरपुर उपखण्ड मुख्यालय पर अतिक्रमण सभी स्थानों पर दिखाई पड़ता है। नाला हो या तालाब सड़क हो या बाजार जिन पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही होने से अतिक्रमण कारियों के हौंसलें बुलंद नजर आते है।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : बैंक सुरक्षा पर लगा सवालिया निशान, ATM उखाड़कर ले गए चोर- चौथ का बरवाड़ा