Sawai Madhopur : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने किया रक्तदान

Sawai Madhopur : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने किया रक्तदान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. रोटी बैंक कोटा संचालिका पिंकी (पीहू) मीना द्वारा एवं रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के साथ मिलकर इस कैम्प का आयोजन किया गया ग्रुप मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया है कि 8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रवाल बल्ड बैंक कोटा में आयोजित हुआ महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें टीना शर्मा ने पहला रक्तदान कियॉ , कुल 19 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया , जिसमे से 7 महिला हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रिजेक्ट हो गया और अपना रक्तदान नही कर पाई,शिवीर में कुल 12 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमे से 5 महिलाओं ने अपने जीवन काल का पहला रक्क्तदान किया रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया रोटी बैंक कोटा संचालिका पिहू मीना ने कहा कीशरीर के विभिन्न अंग कृत्रिम रूप से बनने लगे हैं, लेकिन रक्त एक ऐसा तत्व है, जो नहीं बनाया जा सकता। ये एक मानव से दूसरे को दिया जा सकता है। खून की कमी से किसी की जान न जाए, इसकी उद्देश्य के साथ शिविर आयोजित किया गया है। अगला शिवीर दौसा में आयोजित किया जाएगा

यह भी पढ़ें :   तीन काले क़ानूनों का किया विरोध

Dausa : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने किया रक्तदान