Sawai Madhopur : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं: कलेक्टर

Sawai Madhopur : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं: कलेक्टर

सवाई माधोपुर 8 मार्च। महिला अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउन्ड पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद सभापति विमल चन्द महावर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर की। उप निदेशक ऋचा चतुर्वेदी ने सभी अतिथियो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सुरेश कुमार ओला जिला कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों द्वारा इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान पुरस्कार, निबन्ध व स्लोगन प्रतियोगिताओं मेें विजेता बालिकाओं को सम्मानित किया गया व माता यशोदा पुरस्कार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी को सम्मानित किया गया एवं स्वच्छता दूत पुरस्कार से सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने उपस्थित बेटीयों व माताओं व बहनों से बेटीयों को शिक्षित करने तथा बेटा बेटी में भेदभाव ना करने तथा सभी को साफ सफाई व स्वच्छता को जीवन के अभिन्न अंग के रूप में अपनानें का आग्रह किया साथ ही बालिकाओं उचित शिक्षा व जानकारी मिल सके तथा वह एक लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ सके इस हेतु बेटियों प्रोत्साहित किया। श्वेता गुप्ता द्वारा उपस्थित गणमान्यों से कन्या भू्रण हत्या न करने एवं अपनी दिमागी सोच को स्वस्थ रखने तथा आपसी विवादों ना पडकर रहने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर में महिलाएं पुरूषों से ज्यादा आगे है, वे ज्यादा मेहनत से कार्य करती है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है। उन्होंने महिलाओं को आगे बढाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया।
विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम के प्रभावी संचालन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों को माता यशोदा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बालिकाओं द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को शब्दकोष, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार संस्थागत प्रसव, टीकाकरण में जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पीएचसी एवं सीएचसी को चैक, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सफल प्रशिक्षणार्थियों का किया सम्मान:- बैंक ऑफ बडौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक प्राधिकरण स0मा0 एवं क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बडौदा वीसी जैन एवं जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्योपाल मीना व संस्थान के निदेशक रूप चन्द मीना उपस्थित थे। श्वेता गुप्ता ने नये भारत की नारी के रूप अपने विचार व्यक्त कियें साथ ही बताया कि वर्तमान में महिलाएॅ किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही है और बदलते हुए जीवन में समय के अनुरूप जागरूक होकर कार्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम में संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार चलाने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही एक नया महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत भी की गई।