एनसीसी कैडेटस का त्रिदिवसीय सैन्य प्रषिक्षण षिविर शुरू

एनसीसी कैडेटस का त्रिदिवसीय सैन्य प्रषिक्षण षिविर शुरू
सवाई माधोपुर 4 फरवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी कैडेट्स का त्रिदिवसीय संयुक्त वार्षिेक प्रषिक्षण षिविर का शुभारम्भ हुआ।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओ. पी. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के प्रातः कालीन सत्र में कैडेटस को ध्यान, योग व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। षिविर का उदघाटन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0 मनीषा शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। डाॅ0 मनीषा शर्मा ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेटस एकता, चरित्र निर्माण व अनुषासन के माध्यम से देष भक्ति का जज्बा जगाते है। एनसीसी कैडेटस की सेवा कार्य की देष भर में सराहना होती है। विषिष्ट अतिथि डाॅ0 राजेष शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में प्राप्त किया सैन्य प्रषिक्षण आगे चलकर युवा पीढी में त्याग, देषभक्ति के जज्बे का विकास करती है। उन्होंने कैडेटस को नियमित अभ्यास व प्रषिक्षण प्राप्ति पर जोर दिया। प्राचार्य डाॅ0 बी.एस. मीना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैडेटस को सत्त रूप से आगे बढ़ते रहने का संदेष दिया। उन्होंने महाविद्यालय में श्रमदान षिविर में कैडेटस द्वारा साफ सफाई के कार्य को समाज हित में प्रषंसनीय बताया। इस अवसर पर 14 राजस्थान बटालियन के सुबेदार लक्ष्मण सिंह, कप्तान सिंह व शरद बरार ने कैडेटस को ‘बी’ प्रमाण पत्र से सम्बन्धित सैन्य प्रषिक्षण दिया।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि कैडेटस द्वारा षिविर में रक्तदान का संकल्प लिया गया व आगामी रक्तदान हेतु 101 रक्तदान संकल्प प्रपत्र भरवाये गये। षिविर में छात्र अंडर आॅफिसर गणेष प्रजापत, आकाष डागुर, हरिओम गुर्जर, उदित राज व पृथ्वीराज ने भी विचार व्यक्त किये।