कृषि बिल वापस नहीं लेने पर किसान एनएच 11 को करेगें जाम-बामनवास

कृषि बिल वापस नहीं लेने पर किसान एनएच 11 को करेगें जाम
बामनवास 4 फरवरी। देश की राजधानी दिल्ली में लंबे समय से चली आ रही किसानों की मांग को लेकर धरने आंदोलन इत्यादि किसानों के द्वारा किए जा रहे हैं जिसको लेकर आज बामनवास तहसील मुख्यालय पर बस स्टैंड पर पाताली हनुमान मंदिर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई गांव से किसानों ने हिस्सा लिया।
महापंचायत में उपस्थित वक्ताओं के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए तीनों बिलों को किसान विरोधी बिल बताते हुए बहिष्कार किया। साथ ही तहसील क्षेत्र से आए हुए सभी किसानों के द्वारा मंच से 6 फरवरी को कोयला में महापंचायत होने तथा उसके बाद एनएच 11 हाईवे पर शांतिपूर्ण तरीके से चक्का जाम करने की लिखित रूप से चेतावनी देते हुए नायब तहसीलदार घनश्याम मीणा को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा लाये गये तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो 6 फरवरी से यहाँ भी किसान सड़क पर उतरने को तैयार हैं। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष राम खिलाड़ी मीणा ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। अगर किसान एक रहेगा तो किसानों को कोई झुका नहीं सकता।