मथुरापुर में कृषक प्रशिक्षण आयोजित

मथुरापुर में कृषक प्रशिक्षण आयोजित
सवाई माधोपुर 4 फरवरी। कृषि विभाग की ओर से सॉयल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत करमोदा ग्राम पंचायत के मथुरापुर गांव में कृषक प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि विभाग के उप निदेशक राधेश्याम मीना ने कहा कि समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन नहीं होने के कारण भूमि की उर्वरता लगातार घट रही है, इसलिए फसल अवशेष प्रबंधन करना बहुत जरूरी है। सहायक निदेशक चंद्रप्रकाश बढ़ाया ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता बताई। कृषि अधिकारी महेश मीना ने जैविक खेती की महत्ता एवं वर्मी कंपोस्ट बनाने का तरीका बताया। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी चैथमल मीना ने कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं की जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक सुरेश स्वर्णकार, रासबिहारी गुप्ता एवं सुनील वर्मा ने उत्पादकता वृद्धि के मूलमंत्र बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच हरेश मीना ने की। प्रशिक्षण का संचालन कृषि पर्यवेक्षक विजय जैन ने किया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत 3 कृषकों को पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षण में 50 किसान एवं महिलाओं ने भाग लिया।