दुकानदार की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या के बाद बौंली में पनपा रोष-बौली

दुकानदार की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या के बाद बौंली में पनपा रोष
दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार
बौंली 5 फरवरी। उपखंड क्षेत्र के पीपलवाड़ा में गुरुवार शाम एक दुकानदार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या के बाद शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों में रोष पनप गया।
गुस्साए लोगों ने बौंली उपखंड मुख्यालय बस स्टैंड सर्किल पर जाम लगा कर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना प्रदर्शन किया तथा पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। प्रदर्शनकारी पहले आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार के एक परिवार जन को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने तथा अपराधियों का गढ़ बनते जा रहे पीपलवाड़ा क्षेत्र के लिए पीपलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पुलिस चैकी खोलने की मांग पर अड़े रहे।
लोगों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा व पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण राकेश राजौरा धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व उनकी मांगों को प्रशासन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त किया। इसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया।
गौरतलब है कि पीपलवाड़ा कस्बे में गुरुवार शाम बाजार में दुकान करने वाले पीपलवाड़ा निवासी अनिल गुप्ता 30 वर्ष पुत्र पवन गुप्ता की दुकान बंद करते समय दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी व फरार हो गए। जैसे ही लोगों को वारदात का पता लगा घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे आरोपियों में से ग्रामीणों ने दो युवकों को धर दबोचा लेकिन एक युवक छुड़ाकर भागने में सफल हो गया। एक युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार जन व ग्रामीण घायल युवक को बौंली सीएचसी लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद लोगों में रोष पनप गया व शुक्रवार सुबह जब प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया गया तो लोगों ने अपना विरोध शुरू कर दिया। विरोध के दौरान बौंली उपखंड मुख्यालय पर व्यापार संघ के द्वारा अपनी दुकानें बंद कर रोष व्यक्त किया गया। सुबह से लेकर अपराहन 1 बजे तक मुख्यालय के बाजारों में अधिकांश दुकानें बंद रही व बस स्टैंड सर्किल पर स्थानीय दुकानदारों व व्यापारियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन करने से वाहनों का जमावड़ा लग गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामावतार मीणा, बामनवास के पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, हथडोली के पूर्व सरपंच भैंरूलाल मीणा सहित कई वक्ताओं ने क्षेत्र में कांग्रेस के राज में पनप रही गुंडागर्दी व बढ़ रही हत्याओं के ग्राफ पर रोष जाहिर किया।प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला।
हेड कांस्टेबल मुस्ताक खान ने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर मृतक के पिता पीपलवाड़ा निवासी पवन गुप्ता ने बड़ागांव सरवर निवासी लेखराज मीणा व गुडला चंदन निवासी परशुराम व दिलखुश मीणा के विरुद्ध उसके पुत्र की हत्या करने की रिपोर्ट सौंपी है। इसमें से पुलिस ने परशुराम मीणा को रात्रि को ही मौके से व दिलखुश मीणा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। लेखराज मीणा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात से लेकर शुक्रवार दोपहर तक कई जगह दबिश दी लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हो पाया। पुलिस उसकी तलाश में बराबर जुटी हुई है। इस मामले की बौंली थानाधिकारी करण सिंह द्वारा जांच की जा रही है।