बंजारा बस्ती के लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन खंडार

बंजारा बस्ती के लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
खंडार 2 फरवरी। क्षेत्र के बरनावदा सरपंच एवं बंजारा बस्ती के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बस्ती के लोगों को अपनी आवासीय जमीन के पट्टे देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र की बरनावदा ग्राम पंचायत में बानीपुरा बालाजी के आबादी क्षेत्र में करीबन 30 वर्ष से 25 परिवार बंजारों के निवास कर रहे हैं। लेकिन इतने वर्षों के पश्चात भी बंजारा बस्ती के गरीब परिवारों के सदस्यों के नाम पट्टे जारी नहीं किए गए हैं।
कई बार स्थानीय प्रशासन से इन मासूमों ने गुहार भी लगाई है अपीले भी की है शिकायतें भी की है। लेकिन उसके पश्चात भी आज तक भी इन गरीब परिवारों के सदस्यों के पास जिस जगह निवास कर रहे हैं उस जगह का कोई पट्टा जारी नहीं किया गया है। बंजारा बस्ती के गरीब परिवारों का नाम पीएम आवास सूची में भी रजिस्टर्ड हो चुका है। लेकिन जमीन के पट्टे इन गरीब मासूमों के पास नहीं होने से सरकारी योजना के लाभ से भी पूरी तरह से वंचित है।
बरनावदा ग्राम पंचायत सरपंच भरत सूर्यवंशी ने बताया कि पट्टे जारी करने का आदेश नहीं होने तक ग्राम पंचायत पीएम आवास योजना का लाभ देने में पूरी तरह से असमर्थ है।
इसको लेकर बरनावदा ग्राम पंचायत के सरपंच भरत सूर्यवंशी एवं बंजारा बस्ती के सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं आदि जिला मुख्यालय पर पहुंच कर जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है।