सुरक्षाकर्मियों ने विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन-बामनवास

एजेंसी नहीं दे रही समय पर पूरा वेतन
सुरक्षाकर्मियों ने विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन
बामनवास 5 फरवरी। पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूरा मानदेय दिलाने की मांग की।
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि सुरक्षा के लिए टेंडर एक एजेंसी को दे रखा है जिसका पसारा एक्ट में लाइसेंस नहीं है। एजेंसी द्वारा सभी सुरक्षाकर्मियों को ईपीएफ ईएसआई पिछले 2 वर्षों से नहीं दिया जा रहा है। वहीं पिछले 2 वर्षाें से पूर्ण वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। बेसिक वेतन 5850 रुपए की जगह एजेंसी द्वारा 3500 से 4000 रूपये ही भुगतान दिया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों ने इस फर्म को ब्लैक लिस्ट कर टेंडर किसी दूसरी राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था को देने की मांग की।
ज्ञापन देते समय रामराज जत्ती राम धर्म सिंह बाबूलाल नाथूलाल रामनरेश केशव बर्फी मीणा सहित मौजूद रहे।