सवाई माधोपुर विधानसभा क्षैत्र के लिये बजट में विषेष प्रावधान की मांग

सवाई माधोपुर विधानसभा क्षैत्र के लिये बजट में विषेष प्रावधान की मांग
सवाई माधोपुर 5 फरवरी। राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति वित्त विभाग राजस्थान सरकार के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेश छाबड़ा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राज्य के वित्तीय सत्र 2021-22 के बजट में विशेष प्रावधान करने की मांग की है।
छाबड़ा ने बताया कि सवाई माधोपुर में विश्व विख्यात रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के अलावा रणथम्भौर दुर्ग, त्रिनेत्र गणेश मंदिर, चम्बल सेंचूरी, अमरेश्वर, झोझेश्वर, कालागौरा भैरव सहित अनेक ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थल हैं जहाँ पूरे विश्व से पर्यटक भी आते हैं। लेकिन उनके लिए अच्छे रेस्टोरेंट एवं होटल आदि की कमी महसूस होती है। क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग 552 और स्टेट हाईवे पर भी रणथम्भौर वन क्षेत्र से 1000 मीटर की सीमा में जिला प्रशासन द्वारा इनकी इजाजत नहीं दी जाती जबकि वन क्षेत्र में अनेक होटल संचालित हो रही हैं। ऐसे में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे सहित रणथम्भौर रोड़ स्थित रिको क्षेत्र में जहाँ आज तक औद्योगिक इकाईयाँ शुरू नहीं हो पाई है उन पर पर्यटन इकाईयों, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट शुरू करने के प्रावधान बजट में शामिल करने चाहिए।
इसके साथ ही छाबड़ा ने रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में आमली सहित नये पर्यटक जोन का प्रावधान करने की मांग भी की है।