राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन-गंगापुर सिटी

अधिवक्ताओं द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौपा। और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन का समर्थन किया गया।अधिवक्ताओं ने बताया कि विगत कई महीनों से तीन कृषि  विधेयकों को वापस करने व कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों के आंदोलन को शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से समर्थन करते हुए गंगापुर सिटी बार एसोसिएशन के दर्जनों वरिष्ठ व जागरूक अधिवक्ताओं कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए। बाद में उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।अधिवक्ता संजय मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी एसोसिएशन के दर्जनों वरिष्ठ व जागरूक अधिवक्ताओं ने लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को सरकार को अविलंब देश हित में पूरी करनी चाहिए। किसान देश का अन्नदाता है जो पूरे देश के लिए अन्य पैदा करता है तो देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के लिए अपने बेटा भी पैदा करता है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ व जागरूक एडवोकेट शिवकुमार शर्मा, गोविंद पाराशर, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद सेफ कलाम, मीना शर्मा, कृष्णा शर्मा,कमलेश वैष्णव, संतोष जाटव, छुट्टन लाल बैरवा, अरविंद गुर्जर, मोहम्मद इस्लाम खान, संतोष निराला, विवेक मीणा, रामबाबू मीणा, फारुख खान, चंद्रदेव उपाध्याय, रामस्वरूप टटवाल, विजेंद्र गुर्जर, ललित वर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।