Sawai Madhopur : एनडीआरएफ से स्कूली बच्चो ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

Sawai Madhopur : एनडीआरएफ से स्कूली बच्चो ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

सवाई माधोपुर, 16 मार्च। सवाई माधोपुर मे 06 एनडीआरएफ बडोदरा के आआरसी अजमेर से आयी एक टीम 06 एनडीआरएफ के योगेश कुमार मी मीना एनडीआरफ राजस्थान प्रभारी के मार्गदर्शन मे आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलरना डूंगर के छात्र, छात्रों को टीम कमांडर देवासी और उनकी टीम के रेस्क्यर द्वारा किसी भी आपदा मे घायल लोगो को प्रथमिक उपचार के बारे मे बताया गया और अपने घरेलू वस्तुओ से खाली पानी की बोतल से इम्प्रेवाज जैकेट और पानी के खाली केन से नारियल से आपदा के दौरान उससे जीवनदयी उपकरण बनाकर किसी की लाइफ को बचा सकते है.
टीम ने बच्चों को भूकंप जैसी आपदा मे कैसे क्लास से बाहर निकले और उस दौरान धीरज रखे और भगदड़ नही करे. सरकार द्वारा जो सूचना मिलती है उनका पालन करे. अफवाह पर ध्यान नही दे। टीम के एसआई रामसिंह सैनी ने आग के बारे मे जानकारी दी और फायर सिलेंडर से बच्चों से अभ्यास कराया गया
कार्यकर्म मे उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर तहसीलदार मलारना डूंगर कृष्ण मुरारी मीना, सरपंच और सभी स्टाफ मौजूद रहे।
सतर्क रहे, सुर क्षित रहे! आपदा से तैयारी… है समझदारी