Bamanwas : सौहार्द के साथ मनाएं होली – बामनवास 

Bamanwas : सौहार्द के साथ मनाएं होली – बामनवास

ग्राम सिरसाली में होली के अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारी पंच पटेल युवा साथी मिलकर सर्व समाज के साथ चाहे कोई हिंदू हो या मुसलमान हो गाजे बाजे के साथ ढोल नगाड़ों के साथ गीत गाते हुए नाचते हुए एक दूसरे को रंग लगाते हुए गले मिलते हुए होली मनाते हैं जो प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बहुत बड़े जुलूस के रूप में होली खेलते हुए घर घर सर्व समाज के घर घर जाकर चाय पानी बिस्कुट नाश्ता करते हैं गले मिलते हैं यह परंपरा बहुत समय से चली आ रही है .

यह भी पढ़ें :   औषधि अनुज्ञापन पत्र 4 दिन के लिये निलम्बित

सभी भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर प्रेम पूर्वक इस त्योहार को मनाते हैं बाहर से पधारे हुए मेहमानों का सभी लोग मिलकर सेवा सत्कार करते हैं उनको विदाई दी जाती है जो एक साथ मंदिर प्रांगण में बिठाकर तिलक लगाकर बाहर से आए हुए मेहमानों को मान सम्मान रूप विदाई दी जाती है यह बहुत ही अच्छा एकता का सामाजिक समरसता का आपसी प्रेमभाव का त्यौहार है सभी प्रकार के मतभेदों को बुलाकर सबके साथ मिलकर इस त्योहार को सभी उम्र के लोग 4 5 पीढ़ी एक साथ मिलकर पूरे गांव में घूम घूम कर इस त्यौहार को मनाया जाता है शहरों में रहने वाले लोग भी होली खेलने के लिए नाम आते हैं ईश्वर से प्रार्थना है कि यह परंपरा लगातार बिना विघ्न बाधा के चलती रहे