कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारियों ने गांवों में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से किया संवाद


कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारियों ने गांवों में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से किया संवाद
अधूरे आवास के कार्याे को शीघ्र पूरा करवाने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 6 फरवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे एवं शुरू नहीं हुए आवास के कार्याे को पूरा करवाने तथा ओडीएफ प्लस के तहत स्वीकृत शौचालयों के कार्य पूर्ण करवाने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों को विशेष टास्क देकर शनिवार को लाभार्थियों से संवाद करने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने खुद भी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस चौहान के साथ पंचायत समिति चौथ का बरवाडा के डेकवा गांव पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवास तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनएलओबी व एलओबी के तहत स्वीकृत शौचालयों के अधूरे एवं बकाया कार्याे की स्थिति जांची तथा लाभार्थियों से संवाद कर अधूरे कार्याे को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य को पूरा करने में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के संबंध में भी लाभार्थियों से फीडबेक लिया।
कलेक्टर ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र डेकवा में लाभार्थियों से वार्ता की। उन्होंने लाभार्थियों से स्वीकृत आवास के कार्य की वर्ततान स्थिति जानी तथा किस्तो के समय पर भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। लाभार्थी बीरबल ने बताया कि उसके आवास का कार्य छत हाइट पर आ गया है, शीघ्र ही पूरा करवाया लिया जाएगा। इसी प्रकार फूला, रामफूल ने बताया कि डीपीसी लेवल पर आवास का कार्य हो गया, धापू रामराज ने बताया कि पानी की समस्या के चलते कार्य अधूरा है, शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान रोजगार गारंटी स्कीम में कार्य मिलने सहित अन्य समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने ई मित्र प्लस के बारे में लोगों से फीडबेक लिया। ग्रामीणों ने तलाई के पास अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने लाभार्थियों से आवास के कार्य पूर्ण करने पर मिलने वाले अन्य लाभों के संबंध में भी फीडबेक प्राप्त किया।
लाभार्थियों के आवास के कार्याे को मौके पर पहुंचकर जांचाः- कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने डेकवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा बनवाए गए आवास के कार्याे का मौके पर पहुुंचकर जायजा भी लिया। उन्होंने श्योजी पुत्र मोती के पूर्ण हो चुके आवास कार्य को देखा तथा इसके संबंध में लाभार्थी से फीडबेक लिया। उन्होंने भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार लाभार्थी जगराम के प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्मित आवास के कार्य की सराहना भी। उन्होंने एनएलओबी एवं एलओबी के तहत शौचालयों के कार्याे के संबंध में भी फीडबेक लिया। अधूरे आवास के कार्य वाले लाभार्थियों ने कलेक्टर को शीघ्र कार्य शुरू करवाकर पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया। लाभार्थियों के साथ संवाद एवं कार्याे के निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सीईओ आरएस चौहान, अधिशासी अभियंता हरिसिंह मीना, सहायक अभियंता हेमराज मीना, सूबेदार सिंह भी मौजूद थे।
उपखंड अधिकारियों ने किया लाभार्थियों से संवादः कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा एक-एक ग्राम पंचायत में पहुंुचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्याे एवं शौचालय के कार्याे के संबंध में लाभार्थियों से संवाद किया। उपखंड सवाई माधोपुर के शेरपुर में, बरवाडा के पांचोलास में, गंगापुर के अमरगढ, वजीरपुर के बजीरपुर, बौंली के पीपलवाडा, खंडार के बालेर, बामनवास के गुर्जर बडौदा एवं मलारना डूंगर के मलारना डूंगर पंचायत में संवाद एवं निरीक्षण कर लाभार्थियों को आवास के अधूरे कार्याे को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।