सिंधी कॉलोनी के दुकानदारों ने की अनोखी पहल-गंगापुर सिटी

सिंधी कॉलोनी के दुकानदारों ने की अनोखी पहल
गंगापुर सिटी वार्ड नंबर 27 सिंधी कॉलोनी के कुछ दुकानदारों एवं कॉलोनी वासियों ने स्थानीय पार्षद कृष्ण कुमार गोयल कुबेर के साथ मिलकर एक अनूठी मिसाल पेश की है पार्षद कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि दुकानदारों एवं कॉलोनी वासियों के सहयोग से अमृत जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के कार्य में लगे हुए मजदूरों जिसमें की पुरुष एवं महिलाएं सम्मिलित है का सम्मान समारोह किया गया जिसके तहत कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों एवं दुकानदारों ने मजदूरों को भोजन कराया एवं उपहार स्वरूप प्रत्येक मजदूर को बैग एवं खाने के टिफिन एवं बच्चों को खाने के टिफिन व पानी की बोतल उपहार स्वरूप दी गई साथ ही कई भामाशाह हो ने उनको पैरों के लिए चप्पल जुराब पायजामा चद्दर एवं अनेक उपयोगी वस्त्र भीड़ शुरू प्रदान किए साथ साथ कॉलोनी में कार्यरत सफाई कर्मी एवं इस योजना से जुड़े हुए ठेकेदारों एवं जमादार ओ व लाइट कर्मी व घर घर कचरा उठाने वाले ऑटो चालक एवं परिचालक को भी उपहार देकर एवं भोजन करा कर सम्मानित किया दुकानदारों के इस दिए गए सम्मान का मजदूरों सफाई कर्मी एवं मौजूद प्रत्येक व्यक्ति में इस अनूठी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही उन्होंने बताया कि हमारा इस तरह का सम्मान आज तक कहीं किसी ने नहीं किया कई मजदूरों की आंखों से खुशी के आंसू झलक उठे थे विगत दिनों मजदूरी कार्यरत एक दंपत्ति की ढाई माह की बच्ची का निधन हो गया था उसके लिए भी 31 सो रुपए का एक अनुदान दुकानदारों ने दीया इस कार्य को पूरा करने में रमेश चंद्र गुप्ता पंकज ब्रेकरी अतुल गुप्ता वी के गुप्ता दिनेश अग्रवाल महेश अग्रवाल शानू गंगवानी सतीश गोविंद पेसवानी गोपाल बेकरी जगदीश हेमनानी दीवान खंडूजा शिवकांत हेमनानी राजू सिंधी मनोज हेमनानी रिंकू फर्नीचर ललित जनरल स्टोर सीताराम बंसल जैकी लधानी की तरफ से प्रत्येक मजदूर को चप्पल की जोड़ी एवं बिट्टू पंजाबी की तरफ से पैर के जुराब गरम पायजामा प्रकाश सूर्यवंशी की तरफ से दिए गए इस कार्यक्रम में मोहित लूथरा महेश घड़ी सतीश लैब विनोद बढ़ती कलम राजीव खत्री एवं प्रदीप अग्रवाल नेमा इलेक्ट्रिकल्स मनोज खंडेलवाल का सहयोग रहा कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब गरिमा से सौरभ बरडिया मनीष सागवान आशीष शर्मा एवं गिरधारी जी ठेकेदार रामकिशोर कटारिया मदन मंडी किशन जी खेमराज जी कमलेश जी शास्त्री आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे