त्रि-दिवसीय सीएटीसी प्रषिक्षण शिविर का समापन

त्रि-दिवसीय सीएटीसी प्रषिक्षण शिविर का समापन
सवाई माधोपुर 6 फरवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी कैडेट्स का त्रि-दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रषिक्षण का शनिवार को समापन हुआ।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि षिविर के तीसरे दिन प्रातः कालीन सत्र मंे कैडेट्स को ध्यान योग, प्राणायाम का अभ्यास करवाया। षिविर मंे कैडैट्स को ड्रिल, मार्च पास्ट, वैपन टैªनिंग, डीएसटी फील्ड क्राफ्ट व सेना से जुडे आधुनिक हथियारांे के बारे मंे जानकारी दी गई।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. बी.एस. मीना ने की। उन्होने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय मंे सैन्य प्रषिक्षण से कैडेट्स में देषभक्ति का भाव पैदा होता है। सेना के अनुषासन एकता व चरित्र निर्माण को ध्यान मंे रखकर कैडेट्स कार्य करें। इस अवसर पर डाॅ. शर्मा ने कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया। डाॅ. शर्मा ने बताया कि 101 कैडेट्स के द्वारा रक्तदान संख्या प्रपत्र भी भरे गए। कैडेट्स को आपदा-प्रबंधन, पर्यावरण,सामाजिक समरसता, ग्लोबल वार्मिंग, महिला षिक्षा, राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान, दक्षता कौषल व सैन्य प्रबंधन के बारे मंे जानकारी दी गई। कैडेट्स को ‘‘बी‘‘ प्रमाण-पत्र के बारे मंे जानकारी दी गई। षिविर में 14 राजस्थान बटालियन एनसीसी कोटा के पीआई इंस्ट्रक्टर सूबेदार लक्ष्मण सिंह, कप्तान सिंह, शरद बरार ने कैडेट्स को सैन्य प्रषिक्षण दिया। षिविर मंे छात्र अंडर आॅफिसर गणेष प्रजापत, आकाष डागुर, हरिओम गुर्जर, उदित राज ने भी विचार व्यक्त किए। छात्रा कैडेट प्रियंका कवंर समापन भाषण प्रस्तुत किया।