अभिभावकों को दी कोरोना एसओपी की जानकारी इन्द्रगढ़

अभिभावकों को दी कोरोना एसओपी की जानकारी
इन्द्रगढ़ 7 फरवरी। (राजेष षर्मा)। तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज में प्रधानाध्यापक हंसा जाट की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन शुरू हो रहा है। पीटीएम प्रभारी विनोद नागर ने उपस्थित अभिभावकों को सरकार के दिशानिर्देशों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि विद्यालय संचालन के दौरान विद्यार्थियों को मास्क लगाने के साथ ही अपने लिए पानी की बोतल और खाना साथ लेकर आना होगा। अध्यापक छाजूलाल वर्मा, महेश वैष्णव, पुखराज सैनी आदि ने अपील की सभी अभिभावक कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुऐ विद्यार्थियों को विद्यालय में अध्ययन हेतु भेजें। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष किशनलाल मीना सहित भैरूलाल मीना, कैलाश मीना, प्रेमलाल मीना, चेतराम मीना, फोरन्ती मीना, केशन्ता मीना सहित कई अभिभावक एंव विद्यार्थी उपस्थित रहे।