माल ढुलाई में कोटा मंडल ने दस माह में कराए 746 करोड़ रुपए एक साल की कमाई 10 माह में की हासिल-गंगापुर सिटी

माल ढुलाई में कोटा मंडल ने दस माह में कराए 746 करोड़ रुपए एक साल की कमाई 10 माह में की हासिल-गंगापुर सिटी

कोटा रेल मंडल ने पिछले दस माह में 746 करोड़ 90 लाख रुपए कमाए है। यह गत वर्ष की इसी अवधि से करीब 27 प्रतिशत अधिक है। यह कमाई 12 माह के लक्ष्य के विपरित 10 महिने में ही हासिल कर ली। कोरोना काल में इसे कोटा मंडल की एक उपलब्धि माना जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा मंडल में इस माह अप्रेल से लेकर जनवरी तक दस महिनों में यूरिया से 288 करोड़ 73 लाख रुपए, सीमेण्ट के परिवहन से 146 करोड़ 72 लाख, कन्टेनर लोडिंग से 22 करोड़ 34 लाख तथा अन्य माल परिवहन से 67 करोड 32 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 2020-21 में कोआ मंडल को 725 करोड़ 60 लाख रुपए राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य दिया था, जिसे कोटा मंडल ने करीब दो महिने में ही प्राप्त कर लिया। पाल ने बताया कि अकेले जनवरी2021 के महीने में भी 75 करोड़ 11 लाख रुपए रेल राजस्व मालभाड़े के रुप में अजिकिया गया। यह राजस्व पिछले साल के जनवरी 2020 के राजस्व 52 करोड़ 53 रुपए की तुलना में लगभग 43 प्रतिशत अधिक है। जनवरी के महिने में कोटा मंडल में इस साल 300 रैक का लदान किया गया। जिसमें कुल 7 लाख 59 हजार 821 टन माल का परिवहन किया गया। जबकि पिछले साल जनवरी 2020 में 210 रैक का लदान करके 5 लाख 50 हजार 962 टन माल परिवहन किया गया था यानि पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग 42 प्रतिशत अधिक रैक लदान किए गए।
योजना का नतीजा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि रेलवे द्वारा व्यापारियों के लिए शुरु कई प्रोत्साहन योजनाओं का ही परिणाम है कि रेलवे ने इस बार मालभाड़े में रिकॉर्ड आय अर्जित की है। पाल ने बताया कि इसे मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा,प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल शरण माथुर के मार्गदर्शन में अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा बताया।