स्वैछिक रक्तदान शिविर में 61 यूनिट एकत्रित रक्तदान-गंगापुर सिटी

स्वैछिक रक्तदान शिविर में 61 यूनिट एकत्रित रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया-गंगापुर सिटी

भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर सिटी अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को रक् तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर में बढ़ चढ़ कर लोगों ने हिस्स लिया गया। इस दौरान 61 रक्त यूनिट एकत्रित किया गया।परिषद के अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता ने बताया कि शिविर में रिकॉर्ड 61यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।मुख्य अतिथि समाज सेवी राजकुमार गोयका ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से किसी भी मौत बचाई जाती है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। जबकि किसी की जान को बचाई जा सकती है।इससे पहले अतिथियों ने शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इससे पहले अति विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि रक्तदान करने से गभीर इलाज के लोगों को लाभ मिलता है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए इसी तरह से कार्य करने पर जोर दिया गया। साथ ही सभी का हार्दिक स्वागत किया। शाखा के सदस्यों में सचिव पवन जिंदल,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल,पंकज गुप्ता, मनीष मित्तल, अरविन्द खण्डेलवाल, रामदयाल मीना, राजेश खण्डेलवाल, शिवसिंह गुर्जर,कृष्ण कुमार गोयल, आशीष कुमार शर्मा, सहित अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद थे। इससे पहले अतिर्थियों व रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।