उदेई मोड़ थाने में हुई सीएलजी की बैठक में उठा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम का मुद्दा-गंगापुर सिटी

उदेई मोड़ थाने में हुई सीएलजी की बैठक में उठा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम का मुद्दा-गंगापुर सिटी

उदेई मोड़ थाना पुलिस में रविवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक थाना प्रभारी गंभीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि गंगापुर शहर में अवैध रुप से मादक पदार्थो की रोकथाम होनी चाहिए। जिससे युवा पीडि़त इस नशे से बच सके। उनका कहना था कि शहर में स्मैक का कारोवार से युवा पीडि़त पर इसका असर पड़ रहा इस पर थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने कहा कि जहां भी स्मैक या मादक पदार्थ बेचने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे। जिससे की इस अवैध धंघे को पुलिस रोकने में कामयाव हो सके।इसके अलावा उदेई मोड सहित शहर के अन्य चौराहों पर आए दिन जाम की स्थितियां रहती है। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की बात की। इसके अलावा सीएलजी के सदस्यों ने कहा कि मैरिज हॉमों में डीजे देर रात तक बजने से आस-पास के लोगों को तेज ध्वनी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने रात दस बजे के बाद मैरिज हॉमों में डीजे पर रात दस बजे के बाद पांबदी लगाने की मांग उठाई। इस पर थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर पांबदी लगाने की मैरिज होम संचालकों को दी जाएगी। बैठक में गोपाल भाई सिलेट वाले, सरपंच पति मुक्तदिर अहमद, हरिगोपाल शर्मा,अब्दुल गनी,कवमला मीना सहित अन्य सीएलजी के सदस्य मौजूद थे।