Gangapur City : सदर थाना क्षेत्र के बाढ़ भावता में हुआ हादसा। छप्परपोश में आग लगने से गाय व भैंस जिंदा जली…

Gangapur City : सदर थाना क्षेत्र के बाढ़ भावता में हुआ हादसा। छप्परपोश में आग

लगने से गाय व भैंस जिंदा जली…

किशन की झोपड़ी में किसान का आशियाना जलकर राख,घर गृहस्ती का सामान स्वाहा…,आग की चपेट से पशुधन जिंदा जला।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस,दी आर्थिक सहायता….
सुचना मिलते ही शनिवार को पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और ढाढ़स बधाया।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया।घटना स्थल से ही पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और सरकारी सहायता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का पूर्ण विश्वास दिलाया।साथ ही पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सरपंच विश्राम भोपा ने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की।
गौरबतल है कि ग्राम पंचायत कुनकटा कलां के बाढ़ भावता किशन की झोपड़ी गांव में शुक्रवार को एक छप्परपोश में आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गए।साथ ही आग की चपेट में आने से पशुधन भी जिंदा जल गया।ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया।ग्रामीणों ने बताया कि ग्यारसा गुर्जर व दरब सिंह गुर्जर पुत्र रामरूप गुर्जर के छप्परपोश में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई।जिसमे एक भैंस एवं एक गाय जिंदा जल गई।घटना के समय माँ लोटनता व उनके 3 छोटे छोटे बच्चे छप्परपोश में चारपाई पर सो रहे थे।तभी अचानक आग की लपटें देखकर माँ अपने तीनों बच्चों को लेकर छप्परपोश से बाहर आकर चिल्लाई।बच्चों को संभालने के फेर में गाय, भैंस व बछड़ा अंदर ही बंधे रह गए।चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जबतक दौड़कर आये तब तक आग ने पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया।ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पटवारी के अनुसार ग्यारसा पुत्र रामरूप के एक भैंस,चार बोरी गेंहू,चारपाई, बिस्तर,एक कूलर जल गया।जवान सिंह पुत्र रामरूप के एक गाय जिंदा जल गई,वहीं बछड़ा झुलस गया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ जिला परिषद सदस्य पुखराज सलेमपुर,सरपंच विश्राम भोपा ने भी पहुँचकर घटना की जानकारी ली।