बकाया ऋण व ब्याज की वसूली बढ़ाने के निर्देष

बकाया ऋण व ब्याज की वसूली बढ़ाने के निर्देष
सवाई माधोपुर 8 फरवरी। सवाईमाधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रषासक और जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने सोमवार को इस बैंक के चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य और उपलब्धियों की समीक्षा कर मार्च माह के अन्त तक उपलब्धियों में वृद्धि करने के निर्देष दिये।
जिला कलेक्टर ने निर्देष दिये कि ऋण की मूल राषि व ब्याज बकाया वसूली में तेजी लाये। इस बैंक पर हजारों किसान, पषुपालक निर्भर हैं। यदि एनपीए बढा तो किसानों को लोन कहाॅं से देंगे। वसूली के लिये बैंक अधिकारी डिफाल्टरों से समझाइष करें तथा उन्हें एमनेस्टी योजना की जानकारी दें जो आगामी 31 मार्च तक जारी रहेगी। फिर भी राषि जमा नहीं करवाने पर उपयुक्त कार्रवाई करें। उल्लेखनीय है कि जिले में 726 डिफाल्टरों पर 8 करोड रूपये बकाया हैं।
बैठक में सामने आया कि गत 31 दिसम्बर तक बैंक में सदस्य समितियों और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 35.67 करोड रूपये है, बैंक के पास 32.65 करोड रूपये की रिजर्व राषि है, बैंक के पास 343 करोड रूपये के डिपोजिट है। हाल ही में बैंक को एनसीडीसी से 219 करोड रूपये का फाइनेंस मिला है। इस पर राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा क्रमषः 4 और 3 प्रतिषत ब्याज अनुदान दिया जा रहा है।
बैठक में बैंक एमडी डाॅ. किषनलाल मीणा, नाबार्ड, अपैक्स बैंक व अन्य बैंकों, विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।