Gangapur City : अवैध मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ़्तार

.

अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त तस्कर जतीराम उर्फ जती गूर्जर गिरफ्तार
(अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 30 लाख रूपये अवैध मादक पदार्थ स्मैक 322 ग्राम बरामद)

पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्तमुख्य तस्कर जिनके द्वारा बड़े स्तर पर तस्करी की जा रही थी ऐसें अपराधियों को चिन्हित करउनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश कुमार खींची, वृताधिकारी श्रीमुनेश कुमार के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया हुआ है।विशेष कार्य योजना के तहत इन अपराधियों की निकटतम निगरानी के लिए थानाधिकारीशैतान सिह एवं पुलिस जाप्ता थाना उदई मोड़ द्वारा दिनांक 01.04.2022 को गद्दी मिर्जापुर रोड़शमशान घाट के पास नाकाबन्दी की जा रही थी, इस दौरान मोटर साईकिल सवार की संदेह होने पर
तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 322 अवैध स्मैक बरामद गई।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City : दिनदहाड़े व्यापारी के चाकू मारकर लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता
जतीराम उर्फ जती पुत्र धर्म सिंह उम्र 28 साल निवासी बिदरख्या पुलिस थाना सदर गंगापुरसिटी सवाई माधोपुर
जप्त/बरामदगी का विवरण :
• स्मैक 322 ग्राम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 30 लाख रूपये)
• एक मोटर साईकिल
प्रकरण का अनुसंधान श्री मुकेश कुमार मीणा थानाधिकारी पिलोदा द्वारा किया जा रहा है।जतीराम उर्फ जती द्वारा मादक पदार्थ स्मैक की खरीद किन-किन व्यक्तियों से की गई है इसकेबारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : बजरिया सब्जी मंडी रोड पर अतिक्रमण. विधायक के प्रयासों पर पानी फेर रही नगर परिषद - सवाई माधोपुर

टीम सदस्य : श्री शैतान सिंह थानाधिकारी उदई मोड़, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक,सायबर सेल, राजेश खन्ना हैड कानि, विजय सिंह मीणा, सत्यभान सिंह, ऋषिकेश एवंलख्मीचन्द, महेन्द्र सायबर सेल कानिस्टेबल ।गिरफ्तार -जतीराम उर्फ जती (फोटो)