विद्यालयों का किया निरीक्षण

विद्यालयों का किया निरीक्षण
सवाई माधोपुर 9 फरवरी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नाथू लाल खटीक, सहायक निदेशक रमेश चंद्र मीणा एवं कार्यक्रम अधिकारी किरोडी लाल मीणा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंनोली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनोटा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दोवड़ा खुर्द का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालयो में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई दोबड़ा खुर्द विद्यालय में शौचालय दुरुस्त करने हेतु संस्था प्रधान को निर्देशित किया गया। इस दौरान विद्यालयों में एसओपी की पालना विभागीय निर्देशानुसार करने, अध्यापन कार्य, स्माइल कार्यक्रम की प्रगति आदि की समीक्षा की तथा शिक्षकों को विभागीय दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करते हुए विद्यालयों में शाला दर्पण पर विभिन्न गतिविधियों की प्रगति समय पर प्रविष्ट करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं आरएससीईआरटी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्रशिक्षण समय पर पूर्ण करने, तथा एनएएस 2021 की पूर्व तैयारी हेतु विभिन्न प्रकार के सीखने के प्रतिफल पर कार्य करने और शाला दर्पण के सिटीजन विंडो से एनएएस के कक्षा 3, 5 व 8 के मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया गया।