नहीं लग रहे निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर-गंगापुर सिटी

कोरोना महामारी के चलते लाखो गरीब लोग हुये अन्धता के शिकार नहीं हो रहे

-नहीं लग रहे निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर-गंगापुर सिटी
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते,बन्द हुए राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर पिछले दस माह से स्थगित चल रहे है। जिससे गरीब लोग लाखों की तादाद में मोतियाबिंद के शिकार होकर अंधे हो रहे है। लायंस क्लब गरिमा अध्यक्ष एवम नगरपरिषद पार्षद लायन कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार इस और ध्याकर्षण करें तो ये लोग अपने जीवन को रोशन कर पाएंगे।
इन शिविरों के माध्यम से गरीब वृद्ध लोग अपनी आंखों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण करवाकर इस योजना का लाभ उठातें थे। अब इन लोगों के उपचार के लिए सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। जिससे ये लोग अन्धता के अंधेरे में डूब गये है। या डूबने की कगार पर है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार इन शिविरों की अनुमति देकर इन लोगों के जीवन को रोशन कर सकती है।जब सरकार अस्पतालों में आउट डोर, जनरल ऑपरेशन एव चुनाव आवागमन के साधन ऑफिसो में कार्य संपादन कर सकती हैं, तो इन शिविरों का संचालन कर सकती है।तो क्यो नही कर पा रही है। उम्र के इस पड़ाव पर कोई भी इन गरीब वृद्धों का पैसे से ऑपरेशन कोई भी नही करवा सकते। सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार लाखो लोग इस अन्धता निवारण कार्यक्रम का लाभ ले रहे थे। विगत दस माह का रिकॉर्ड देखे तो ये बिल्कुल शून्य है। वैसे भी इन आपरेशनों से कोरोना नही फैलता है। इन शिविरों के लिए गाइड लाइन जारी कर इन शिविरों का आयोजन करना चाहिए। लायंस क्लब गरिमा गंगापुर सिटी ने विगत एक वर्ष में श्री श्याम हॉस्पिटल दौसा के सहयोग से करीब 1600 लोगो की नि:शुल्क नेत्र प्रत्यारोपण ऑपरेशन मोतियाबिंद का किया था। जब गंगापुर सिटी जैसे छोटे शहर में इतने नेत्र रोगी हैं तो पूरे प्रदेश एवं देश मे कितने लोग इससे वंचित रह रहे हैं। उन्होंने उन्होने केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार से अपील की है।