रेलवे कॉलोनी में गंदे पानी की हो रही है सप्लाई, रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश-गंगापुर सिटी

रेलवे कॉलोनी में गंदे पानी की हो रही है सप्लाई, रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश

वरिष्ठ खंड इंजीनियर कार्यालय में रेलवे कर्मचारियों ने गंदे पानी की बताई समस्या-गंगापुर सिटी
गंगापुर सिटी की रेलवे कॉलोनी में आजकल रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते बहुत गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इससे रेलवे कॉलोनी वासियों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में मंगलवार को दर्जनों कर्मचारियों ने वरिष्ठ खंड इंजीनियर कार्यालय में कॉलोनी में गंदा पानी आने की शिकायत करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया एवं पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।
रेलवे कॉलोनियों के वासियों ने बताया कि अभी सर्दी का मौसम है।इसके बावजूद इंजीनियरिग विभाग की लापरवाही के चलते कई बार पूरे दिन में केवल 10 मिनट पानी सप्लाई दी जाती है जबकि रेलवे की अपनी दर्जनों बोरिंग लगातार कार्य कर रही है। उसके बावजूद ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने की नियत से उन्हें खराब घोषित कर दिया जाता है। और लाखों लीटर पानी प्रतिदिन ठेकेदारों के माध्यम से रेलवे में लिया जाता है। इन सबके बावजूद एक सप्ताह से रेलवे की 40 क्वार्टर कॉलोनी,टीआरडी कॉलोनी,मेडिकल कॉलोनी,बंगला कॉलोनी, फूंसवारी कॉलोनी, कैरिज कॉलोनी,रनिंग रूम के पास के रेल आवासों में बहुत ज्यादा गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।कर्मचारियों ने बताया कि पानी इतना ज्यादा गंदा है कि ना तो उनसे उसे रसोई में एवं पीने के काम मैं लिया जा सकता है। ना ही नहाने में। कर्मचारी मजबूरी मे कैंपरों से पानी लेकर अपना गुजारा कर रहे हैं। आज दर्जनों कर्मचारियों ने वरिष्ठ खंड इंजीनियर कार्यालय में अपना आक्रोश व्यक्त किया एवं पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर गंदे पानी की समस्या से जल्दी निजात नहीं दिलाया गया तो रेल कर्मी आंदोलन करने में विवश होगें। रेलवे स्टेशन पर दो दिन से पानी की सप्लाई बंद रेलवे स्टेशन पर दो दिन से पानी की सप्लाईनहीं होने से यात्रियों को महेंगे दामों में पानी खरीदने को विवश होना पड़ रहा है। मंगलवार को भी अवध एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के आने के दौरान रेलवे स्टेशन एक प्लेटफॉर्म पर नलों में पानी नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर पानी की समस्याएं पिछले 15 दिन से हो रही है। लेकिन अधिकारियों इस और ध्यान नहीं दे रहे है। वहीं स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीना ने बताया कि प्लेटफॉम्र एक व दो पर आए दिन पानी की समस्याएं होने की शिकायत मिल रही है। कई बार रेलवे के आईडब्ल्यू को अवगत कराने के बावजूद समस्याएं हल नहीं हो रही है।