रेलवे मजदूर संघ मंडल अध्यक्ष का अजीमाबाद एक्सप्रेस पर किया स्वागत  बाद में ली बैठक-गंगापुर सिटी 

रेलवे मजदूर संघ मंडल अध्यक्ष का अजीमाबाद एक्सप्रेस पर किया स्वागत  बाद में ली बैठक-गंगापुर सिटी

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को  गाड़ी संख्या 02947 अजीमाबाद एक्सप्रेस से उतरने के दौरान  रेलवे स्टेशन पर जोनल उपाध्यक्ष  वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ  मंडल अध्यक्ष कोटा जी पी यादव  माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान
 गंगापुर सिटी में  यातायात शाखा की  समन्वय बैठक   एवं मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग  लेने के लिए कोटा मंडल से आए मीटिंग में जोनल उपाध्यक्ष ने बताया कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मंडल में मेरी आवाज सुनो इंजीनियरिंग विभाग करे पुकार सुन लो मेरी रेल सरकार एसएनटी विभाग करे पुकार मेरी भी सुध लो रेल सरकार 10 फरवरी 2021 से लेकर से 20 फरवरी 2021 तक संवाद पकवारा मनाया जाएगा  इसमें इंजीनियरिंग विभाग के एसएनटी विभाग के कार्यस्थल पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी जाकर रेल कामगारों की समस्याओं के लिए संवाद करेंगेl
 स्थानीय संघ कार्यालय में मीटिंग लेते समय जोनल उपाध्यक्ष ने गंगापुर सिटी में रेल आवासों की हो रही दुर्दशा और जर्जर हालत के बारे में संपूर्ण रुप से जाना आउटसाइड स्टेशन पर रेल आवास जो बने हुए हैं रहने योग्य नहीं हैं जोनल उपाध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार मजदूर विरोधी है भारत सरकार हठधर्मिता से रेल कामगारों को कुचलना चाहती है कई श्रमिक कानूनों को खत्म करने की चाल भारत सरकार की है न्यू पेंशन सिस्टम श्राप है हमें 100% पुरानी  पेंशन चाहिए हमारा अधिकार है हम लेकर रहेंगे भारत सरकार के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे सभी एकजुट होकर भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ेंगे इससे पूर्व स्टेशन पर अजीमाबाद से उतरते समय जोनल उपाध्यक्ष का स्वागत ढोल और नगाड़ों के साथ माला और साफा पहनाकर स्थानीय संघ कार्यालय में लाया गया इसमें उपस्थित थे उप मंडल मंत्री डीके शर्मा केंद्रीय सदस्य पीसी मीणा जेडी सिंह गुर्जर यातायात शाखा अध्यक्ष जीएल मीणा आरडी मीना बीएस चौहान रामचरण गुर्जर मुंशीलाल मीना गजबी लाल जी एस मीना अशोक मीना मुनेश माली राजमल गुर्जर अमर सिंह गार्ड भुरामल राम गोपाल वर्मा रामगोपाल मीणा बलराम गुर्जर सत्य प्रकाश शर्मा प्रमोद गौतम बेनी मीणा ऋषि मीणा पीएस डांगोर रामस्वरूप सैनी रवि शंकर उपाध्याय सत्येंद्र यादव भवानी सिंह सिसोदिया धर्म सिंह प्रदीप तिवारी दीवान सिंह गुर्जर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे