जनरल नॉलेज-विज्ञान

  1. रक्त स्कन्दन में कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है? – विटामिन K
  2. 13-15 वर्ष के बालक तथा बालिकाओं में विटामिन A के दैनिक आवश्यकता कितनी होती है? – 60mg
  3. अंकुरित गेहूँ में कौन-सा विटामिन पाया जाता है? – विटामिन E
  4. आँख की स्वस्थता के लिए कौन-सा विटामिन जरूरी है? – विटामिन A
  5. एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरुष की दैनिक ऊर्जा की कितनी आवश्यकता होती है? – 4000 Kcal
  6. एपीलेप्सी रोग का संबंध किससे है? – नाड़ी संस्थान से
  7. एलर्जी को दूर करने के लिए कौन-सा विटामिन लेना चाहिए? – विटामिन C
  8. कपास के बीज किस विटामिन से भरपूर होते हैं? – विटामिन E
  9. किस विटामिन की कमी से मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है? – विटामिन C
  10. किस विटामिन की कमी से श्वास नली तथा पाचक नली की उपकलाएँ रुग्ण हो जाती हैं? – विटामिन A
  11. किस विटामिन की कमी से ओठ, जिहृवा तथा त्वचा में रूखापन आ जाता है? – विटामिन B2
  12. किस विटामिन की कमी से जीरोप्थैलमिया (Xerophthalonia) से नामक रोग हो जाता है? – विटामिन A
  13. किस विटामिन की कमी से नपुंसकता आती है? – विटामिन E
  14. किस विटामिन की कमी से पेलाग्रा रोग होता है? – विटामिन B5
  15. किस विटामिन की कमी से बाल झड़ते हैं? – विटामिन H (बायोटीन)
  16. किस विटामिन की कमी से स्कर्वी रोग होता है? – विटामिन C
  17. किस विटामिन को पेलाग्रा निरोधी कहा जाता है? – विटामिन B5
  18. किस विटामिन को प्रजनन विटामिन भी कहते है? – विटामिन E
  19. किस विटामिन को रासायनिक नाम राइबोफ्लेविन है? – विटामिन B2
  20. किस विटामिन को हार्मोन समझा जाता है? – विटामिन D
  21. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है? – विटामिन B12
  22. किस विटामिन की कमी से बेरीबेरी रोग होता है? – विटामिन B1
  23. किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन है? – विटामिन D
  24. किसको रक्षात्मक पोषक तत्व कहा जाता है? –विटामिन को
  25. कुत्ते को कौन-सी विटामिन देेने की जरुरत नहीं होती? – विटामिन C
  26. कौन-कौन से विटामिन जल मे- आप बताए कॉमेंट बॉक्स में