ट्रेण्डर के अभाव में अटका रेलवे लॉबी के पास फुट ओबर ब्रिज का मामला-गंगापुर सिटी

ट्रेण्डर के अभाव में अटका रेलवे लॉबी के पास फुट ओबर ब्रिज का मामला-गंगापुर सिटी

रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए गंगापुर सिटी रेलवे लॉबी के पास एक और फुट ओबर ब्रिज बनाया जाएगा। हालांकि रेलवे ने इसकी स्वीकृत दो साल पहले हो गई थी। लेकिन ट्रेण्डर नहीं होने के कारण फुट ओबर ब्रिज का मामला अभी खटाई में पड़ रहा है।हालांकि वर्तमान में रेल यात्रियों को दूसरे नंबर के प्लेटफार्म पर आने-आने वाली ट्रेनों को पकड़ने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज मध्य में या प्रवेश द्वार के नजदीक होना चाहिए। लेकिन मुख्य द्वार से काफी दूर होने के कारण है। इससे आए दिन यात्रियों की ट्रेने तक छुट जाती हैं। इससे यात्रियों को टिकट लेने के बाद वापस करने पर उन्हें राजस्व का नुकसान भुगतना पड़ रहा है।रेलवे प्रशासन को चाहिए कि जल्दी ही फुटओबर ब्रिज के कार्य को शुरु करवाया जाए। जिससे कि रेलवे यात्रियों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके।
लाइन पार करने से मिलेगा छुटकारा
रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर गाड़ी पकड़ने के चक्कर में लोग रेलवे पटरी पार या खड़ी ट्रेन पर चढ़कर जाने को मजबूर होना पड़ता है। लेकिन फुटओवर ब्रिज बनने के बाद लोग रेलवे लाइन पार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही यात्रियों को सुविधा के साथ दो नंबर पर जाने के लिए उपयुक्त फुटओवर ब्रिज का सहारा लेना पड़ेगा। दूसरी और आरपीएफ को भी राहत मिल सकेगी।चार और रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे फुटओबर ब्रिज<स्रद्ब1>रेलवे कोटा मंडल में गंगापुर सिटी के अलावा पांच और रेलवे स्टेशनों पर फुटओबर ब्रिज बनाने की रेलवे ने स्वीकृति मिल चुकी है।आईडब्ल्यू कृपालसिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मंडल के पीलोदा, खण्डीप नीमोदा, फतेहसिंहपुरा आदि रेलवे स्टेशनों पर शीघ्र ही फुटओबर ब्रिज बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन ने इसकी स्वीकृति दे दी गई है। लेकिन आी तक टेंडर नहीं होने के कारण मामला अटका हुआ है।