बाल विवाह की रोकथाम के लिए कर रहे जागरूक

बाल विवाह की रोकथाम के लिए कर रहे जागरूक
सवाई माधोपुर । सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम द्वारा बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर जिले में होने वाले बाल विवाह को लेकर कमर कस ली है।
चाइल्डलाइन की टीम द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में आउटरीच कर बाल विवाह नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। चाइल्डलाइन टीम के दशरथ बेरवा, नरेंद्र पहाड़िया, जीतेंद्र स्वर्णकार, रोहित कुमार आदि ने चकचैनपुरा कच्ची बस्ती में अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन कर स्थानीय लोगों एवं बच्चों को बाल संरक्षण एवं चाइल्डलाइन 1098 की जानकारी दी। बाल संरक्षण के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया गया। वहीं चाइल्डलाइन की महिला टीम मेंबर अश्वनी शर्मा एवं मीना कुमारी ने महिलाओं को बाल भिक्षावृत्ति नहीं कराने एवं बाल विवाह नहीं करने के लिए प्रेरित किया।
बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त को देखते हुए चाइल्ड लाइन टीम द्वारा लगातार आमजन के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।