हर हर गंगे घर घर गंगे महाकुंभ आपके द्वार अभियान

हर हर गंगे घर घर गंगे महाकुंभ आपके द्वार अभियान
सवाई माधोपुर । षांतिकुज हरिद्वार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम हर हर गंगे – घर घर गंगे महाकुंभ आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत कोरोना के चलते हरिद्वार कुंभ मे नहीं पहुँच पा रहे लोगों के लिए गंगाजल घर घर पहुँचाने की विषेष कार्य योजना के तहत जिले मे हर तहसील के 11-11 ग्रामो का चयन किया गया है। प्रत्येक ग्राम के चयनित 24 घरो मे गंगाजल, देवस्थापना के चित्र, गायत्री यज्ञ उपासना पद्धति, कुंभपर्व महात्यम्य आदि पहुँचाये जा रहे हैं।
गायत्री परिवार के प्रवक्ता हरिमोहन षर्मा ने बताया कि गंगाजल वितरण के लिए मुख्य ट्रस्टी मनमोहन गोयल ने तहसील वार प्रभारी नियुक्त किये है जो गांव गांव घर घर जाकर महाकुंभ आपके द्वार अभियान के तहत गंगाजल व देवस्थापना के चित्र पहुचा रहे है। जिला मुख्यालय से 5 कार्यकर्ताओं की टोली 10 फरवरी को ग्राम ष्यामपुरा, ओलवाड़ा, डूंगरी, भूरी पहाड़ी गोठड़ा, पादड़ा आदि ग्रामो में पहुंची व गंगाजल वितरण कर देवस्थापना चित्र स्थापित किए। कार्यक्रम टोली मे नृसिहलाल नामा, रामजीलाल साहू, प्रभुदयाल गूर्जर, षंभुलाल परिव्राजक, दिलीप चोरसिया आदि थे।