पंचायती राज शिक्षक संघ ने कि शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग

पंचायती राज शिक्षक संघ ने कि शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग
सवाई माधोपुर 11 फरवरी। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाई माधोपुर को ज्ञापन प्रेषित कर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 व 2018 के शिक्षकों का परिवीक्षा काल पूर्ण होने पर स्थायीकरण कर नियमित वेतन श्रृंखला के आदेश जारी करने की मांग की है।
जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 के शिक्षकों का परिवीक्षा काल समाप्त हुए 10 माह से अधिक हो जाने के बाद भी शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं किया गया है। इन शिक्षकों द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर स्थायीकरण आवेदन करने के उपरांत भी अभी तक सवाई माधोपुर जिले में नियुक्त अधिकांश शिक्षकों का स्थायीकरण जिला परिषद स्थापना समिति की बैठक में अनुमोदन नहीं होने से रुका हुआ है। जबकि विशिष्ठ शासन सचिव एवं निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जिला परिषद में कार्यरत मुख्य कार्यकारी अधिकारी में ही शिक्षकों के स्थायीकरण की शक्ति निहित की गई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में प्रोबेशन पूरा करने वाले शिक्षकों का स्थायीकरण कर नियमित वेतन श्रृंखला का लाभ दिया जा चुका है। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ की मांग है कि सवाई माधोपुर जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 व 2018 में नियुक्त शिक्षकों का अतिशीघ्र स्थायीकरण कर नियमित वेतन श्रृंखला के आदेश जारी किए जाए।