सब्जी के पुराने लेन-देन के मामले में दोनों पक्षों में हुआ झगड़ा आधे दर्जन हुए घायल-गंगापुर सिटी

सब्जी के पुराने लेन-देन के मामले में दोनों पक्षों में हुआ झगड़ा आधे दर्जन हुए घायल

पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना व उदेई मोड थाना प्रभारी गंभीरसिंह पहुंचे घटना स्थल पर,घायल अस्पताल में हुए घायल-गंगापुर सिटी
सालोदा मोड पर बुधवार रात नौ बजे सब्जी की उधारी के पैसे की लेन-देन के मामले में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान आधे दर्जन से अधिक जने घायल हो गए। इस दौरान सालोदा क्षेत्र एरियां में अफरा-तफरी सी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना व उदेई मोड थाना प्रभारी गंभीरसिंह घटना स्थल पर पहुंचे।ओर मामले को उन्होंने शांत कराया गया। बाद में घायलों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय व रिया हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया।घायल नितेश मीना (26)पुत्र रामसिंह मीना निवासी खेडली थाना पीलोदा ने उदेई मोड पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह जयपुर से गंगापुर सिटी आया था। में अपने घर सालोदा मोड से सब्जी लेने में ओर उसका भाई लोकेश सालोदा मोंडपर फरमान  की दुकान पर सब्जी खरीद रहे थे। उसी समय नबाब, फरमान,मुस्ताक टाड़ा, सुलेमान, राजीव , अली मोहम्मद व एक लेडीज जिसका नाम नहीं जानता में सब्जी छांट रहा था, उसी समय उन लोगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई सब्जी से हाथ लगाने की। बाद में लाठी ,डण्डो से मारपीट कर दी। जिससे लोकेश मीणा पुत्र रामसिंह मीणा निवासी सालोदा व रीतेश मीणा पुत्र रामसिंह घायल हो गए। बाद में दोनों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
वही दूसरे पक्ष के हुए घायल नबाब खांन (32) पुत्र अली मोहम्मद तेली निवासी अमनपुरा कॉलोनी सालोदा मोंड ने पर्चा बयान में बताया कि बुधवार रात साढ़े आठ नौ बजे के मध्य वह हीरालाल कटला में स्थित अपनी दुकान से अपने घर सालोदा मोड आ रहा था। तो सालोदा मोड पर रवि खेडलह, लोकेश खेडली, विकास मीना,अजय मण्डावर,काशीराम एवं 3-4 अन्य व्यक्ति ओर थे जिनके नाम में नहीं जानता।यह लोग हाथों में लाठी,कुल्याड़ी, पंच व पिस्टल जैसे हथियार दिख रहे थे। उन्होंने मुझे रोक कर कहने लगे कि हमकों देख रहा है क्या तेरी आंख निकाल लेगे। बाद में यह सभी जने एक राय होकर उन्होंने मारपीट कर दी। में चिल्लाने लगा तो बचाने के लिए राजीव,अली मोहमद व फरमान,चाची सरीफन बचाने आए तो उन लोगों ने उनके साथ भी गंभीर चोटे मारी। जिससे शरीफ पति गवरु,फरमान, नबाब खां,अली मोंहम्मद, फरमान,राजीव व एक अन्य जना घायल हो गया। बाद में एक घायल को रिया हॉस्पीटल व अन्य सभी जनों को सामान्य चिकित्सालय में भर्र्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। वही उदेई मोड थाना प्रभारी गंभीरसिंह ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे जांच शुरु कर दी गई है।