विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बामनवास

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
बामनवास 11 फरवरी। तालुका विधिक सेवा समिति बामनवास द्वारा न्यायालय परिसर बामनवास में 11 फरवरी को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष मनमोहन चंदेल द्वारा नालसा जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित जानकारी तस्करी और वाणिज्यक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना 2010 के बारे में उपस्थित ग्रामीण जनों को जानकारी प्रदान की।
तालुका विधिक सेवा समिति बामनवास के अध्यक्ष मनमोहन द्वारा वर्तमान में उपलब्ध विधिक सेवाओं के विषय में अवगत करवाते हुए यह संदेश भी दिया गया कि नालसा द्वारा तो समय-समय पर अनेकों योजनाएं एवं स्कीमों का उद्घाटन किया जाता रहा हैपरंतु जब तक आम जन इसके लिए प्रति जागरूक एवं सचेत नहीं होगा तब तक इन योजनाओं की क्रियान्वित ई संभव नहीं है जिनमें सक्रिय जागरूक नागरिक संस्थाएं अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं जिससे कि इन योजनाओं की पहुंच वास्तविक लाभार्थि व्यक्ति तक पहुंच सके और वह इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके अध्यक्ष मनमोहन चंदेल द्वारा यह भी बताया गया कि इन योजनाओं को वास्तविक अमलीजामा पहनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर सतही स्तर पर मन वचन एवं कर्म से इस संबंध में प्रयास करना होगा तब जाकर इन योजनाओं का मूल उद्देश्य सार्थक साबित होगा इस अवसर पर न्यायालय में उपस्थित आमजन के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता रामकिशोर शर्मा जुगल किशोर गर्ग हर्षवर्धन शर्मा अध्यक्ष विनोद कुमार जोशी वह सचिव शहाबुद्दीन शाह लक्ष्मीकांत शर्मा लालू राम शर्मा बनवारी लाल बंजारा योगेश शर्मा अशोक दीक्षित विजय गुर्जर जगदीश प्रसाद शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।