छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन  प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने  लिए-गंगापुर सिटी 

छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन  प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने  लिए-गंगापुर सिटी
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलेक्टर  सवाई माधोपुर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा गुरुवार को गंगापुर सिटी कस्बे में छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन खाध प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के तीन नमूने खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 में नियम एवं विनियम 2011 के अंतर्गत जांच हेतु लिए गए। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भिजवाए जा रहे हैं नमूनों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा जिसमें जुर्माने तथा सजा के प्रावधान है।
टीम द्वारा पुरानी अनाज मंडी में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जिसमें फर्म- गौरव एंटरप्राइजेज के यहां से उनके द्वारा बेची जाने वाली टोफी के नमूने जांच हेतु लिए गए तथा फर्म-गोपाल ट्रेडर्स के यहां से रिफाइंड पाम ऑयल श्रीहरि ब्रांड एवं सरसों तेल के नमूने जांच हेतु लिए गए सभी दुकानदारों को अपने खादय लाइसेंस दुकान के काउंटर के पास डिस्प्ले रखने तथा साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन ने बताया कि श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में मिलावटीयो खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई निरंतर जारी है तथा जांच रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ समय पर ही न्यायालय में चालान पेश किए जा रहे हैं तथा मिलावटयो के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन,राजीव कुमार सेन तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ तथा मोहम्मद असलम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि शामिल थे।