संशोधित सहायक लोबी सुपरवाइजर मे स्टेशन मास्टर के बुकिंग नहीं करने से रोष-गंगापुर सिटी 

संशोधित सहायक लोबी सुपरवाइजर मे स्टेशन मास्टर के बुकिंग नहीं करने से रोष-गंगापुर सिटी
गंगापुर सिटी यहा रेलवे स्टेशन स्थित गार्ड चालक लौवी पर गार्डों की बुकिंग करने के लिए शुरू से ही स्टेशन मास्टर कैडर से लॉबी सुपरवाइजर एवं सहायक लौवी सुपरवाइजर को ड्यूटी पर लगाया जाता रहा है लेकिन आज रात को स्टेशन अधीक्षक सीएल मीणा ने  हठधर्मिता दिखाते हुए बिना किसी अधिकारी के आदेशों के अपनी मनमर्जी से एक गार्ड को सहायक लोवी सुपरवाइजर की ड्यूटी पर लगा दिया जिसका आज यहां सभी स्टेशन मास्टर ने जमकर विरोध किया ।आज सभी स्टेशन मास्टर ने एकजुट होकर स्टेशन अधीक्षक को इसके विरोध में ज्ञापन सौंपते हुए उनसे पूछा कि आपने किन के आदेशों से गार्ड केटेगरी से कर्मचारियों को लौवी सुपरवाइजर कि ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिए हैं इस पर जवाब नहीं बना ।विश्वस्त सूत्रों से मालूम हुआ है कि मंडल कार्यालय कोटा से इस प्रकार के कोई निर्देश या आदेश इन्हें नहीं दिए गए। अपनी मनमर्जी से ही उन्होंने यह निर्देश दिए थे आज सभी स्टेशन मास्टरों की ओर से वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और डीआरएम कोटा के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। स्टेशन मास्टरों का कहना है कि यदि इस तरह की ड्यूटी या दूसरे कैडर के लोगों से करवाई जाती रही तब हमारे कैडर पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर पी पी अग्रवाल अशोक गुप्ता दिनेश मीणा भरत लाल मीणा भंवर सिंह मीणा परमाल मीणा केपी गर्ग मुरारी लाल मीणा सहित कई स्टेशन मास्टर उपस्थित थे।