Sawai Madhopur : जिला मुख्यालय पर बन्दरों का आतंक, लोगों मे खौफ

Sawai Madhopur : जिला मुख्यालय पर बन्दरों का आतंक, लोगों मे खौफ
सवाई माधोपुर 19 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों लाल मुँह के बन्दरों का जबरदस्त आंतक छाया हुआ है। नगर परिषद क्षेत्र के आलनपुर, हाऊसिंग बोर्ड, व शहर में बंदरों के आतंक से लोग बेहद परेशान हैं।
बंदरो से पीड़ित हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर तीन में रहने वाली समाज सेविका सुधा तोषनीवाल का कहना है कि बन्दरों ने घर के बाहर ही उन पर अचानक हमला कर दिया, उन्हें बंदरो ने गिरा दिया जिससे उनके दोनों पैरों में जबरदस्त चोट लग गई और कई जगह से बंदरो ने उन्हें जख्मी कर दिया। इसी प्रकार सेक्टर 1 व 2 में भी लोगो ने बताया कि उनके घरों में कई बच्चो व परिवार के लोगो को बंदरो ने जख्मी कर दिया। इसी प्रकार आलनपुर के कई हिस्सों में लोग बन्दरों का शिकार हो चुके हैं।
सुधा तोषनीवाल, चमत्कार जैन मंदिर के मैनेजर दीपक जैन सोगानी, हाऊसिंग बोर्ड के लल्लू लाल जैन, सुरेश वासन्दानी, बहादुर सैन सहित कई लोगो ने नगर परिषद आयुक्त व सभापति से अविलम्ब नगर परिषद क्षेत्र में लाल मुँह के बंदरो को पकड़वाने का अभियान चलाकर लोगो को राहत देने की मांग की है।