ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह नहीं करने के लिए किया जागरूक

ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह नहीं करने के लिए किया जागरूक
सवाई माधोपुर 11 फरवरी। चाइल्डलाइन टीम द्वारा मीणा टापरा गांव में आउटरीच कार्यक्रम करते हुए ग्रामीणों को बाल विवाह नहीं करने एवं बाल श्रम नहीं कराने के लिए प्रेरित किया।
टीम सदस्य दशरथ बेरवा, नरेंद्र पहाड़िया, रोहित कुमार एवं महिला टीम मेंबर अश्विनी शर्मा ने ग्रामीण बच्चों एवं महिलाओं को बाल संरक्षण की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के बारे में बताया साथ ही 18 साल से कम उम्र की बालिकाओं एवं 21 साल से कम बालकों के विवाह को गैरकानूनी बताते हुए बाल विवाह नहीं करने के लिए प्रेरित किया।
चाइल्डलाइन टीम द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण का कार्य बखूबी किया जा रहा है इस दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एवं बाल संरक्षण तथा बाल अधिकारों की भी जानकारी ग्रामीण महिलाओं को दी गई।