रीट परीक्षा तिथि को परिवर्तित करने की मांग

रीट परीक्षा तिथि को परिवर्तित करने की मांग
जैन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 12 फरवरी। राजस्थान सरकार द्वारा 25 अप्रैल 2021 को महावीर जयंती के दिन आयोजित की जाने वाली अध्यापक पात्रता (रीट) परीक्षा 2020-21 के मद्देनजर स्थानीय जैन समाज द्वारा जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर परीक्षा तिथि परिवर्तित करने का अनुरोध किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि महावीर जयन्ती के दिन अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित होने से समाज के अभ्यर्थी या तो परीक्षा से वंचित होगें या महावीर जयंती के कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकेगें। इसको ध्यान में रखते हुऐ रीट परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है जिससे रीट परीक्षा में शामिल होने वाले समाज के अभ्यर्थी बिना बाधा के उत्साहपूर्वक महावीर जयंती मना सकें।
इसके साथ ही हाल ही में जयपुर के दिगंबर जैन मंदिरों में प्राचीन जैन मूर्तियों तथा अन्य बेशकीमती सामान की हुई चोरी की घटनाओं को देखते हुए राजस्थान में स्थित सभी जैन मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं जैन प्रतिमाओं को शीघ्र बरामद करने का भी अनुरोध किया गया।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि ज्ञापन देने के दौरान दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के संयुक्त सचिव अरविंद झांझरी, पोरवाल संघ के पूर्व महामंत्री रतनलाल जैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल जैन (वर्धमान), अतुल जैन सहित कई लोग मौजूद थे।