जिले की 10 जनता जल योजनायें जल जीवन मिशन में शामिल

जिले की 10 जनता जल योजनायें जल जीवन मिशन में शामिल
सवाई माधोपुर 12 फरवरी। वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर को नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल सप्लाई करना है। इसके लिये वर्तमान में चल रही जनता जल योजना समेत अन्य योजनाओं का जल जीवन मिशन में कन्वर्जेंस करना है। इसकी पहली कडी में जिले की 10 जनता जल योजनाओं को चुना गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि गंगापुर सिटी में सेवा, चैथ का बरवाडा में कुस्तला, खंडार में बालेर और बहरावंडा कलां, बौंली में जस्टाना, मित्रपुरा और पीपल्दा, तथा सवाई माधोपुर में खिलचीपुर, सुरवाल और शेरपुर जेजेवाई का चयन किया गया है। अब पीएचईडी के अधिकारी इन गांवों में प्रत्येक घर का सर्वे कर 3 श्रेणियाॅं बनायेंगे। प्रथम श्रेणी में उन घरों को शामिल किया गया है जिनमें वैध नल कनेक्शन हैं। दूसरी श्रेणी में अवैध नल कनेक्शन तथा तीसरी श्रेणी में बिना नल कनेक्शन वाले घर हैं। दूसरी और तीसरी श्रेणी के घर के मुखिया के आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकाॅपी प्राप्त कर इसे पोर्टल पर अपलोड करना है। यह सारा कार्य 10 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि समय पर बजट प्राप्त हो तथा अतिरिक्त टंकी, पाइपलाइन सम्बंधी कार्य कर दूसरी और तीसरी श्रेणी के सभी घरों में वैध कनेक्शन दिये जा सकें।
इस मिशन के संचालन के लिये ग्राम स्तर पर ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन होगा जो ग्राम पंचायत स्तरीय पानी समिति के निर्देशन में कार्य करेगी।