वंचित परिवार जनवरी माह का गेंहू 20 फरवरी तक प्राप्त करें

वंचित परिवार जनवरी माह का गेंहू 20 फरवरी तक प्राप्त करें
सवाई माधोपुर 12 फरवरी। सवाई माधोपुर जिले में माह जनवरी 2021 में आधार सीडिंग नही होने के कारण कई उपभोक्ता राषन सामग्री लेने से वंचित रह गये थे। खाद्य विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा खाद्य सुरक्षा में चयनित पात्र परिवार जो आधार सीडिंग नही होने कारण राषन सामग्री लेने से वंचित रह गये थे उनको माह जनवरी 2021 का गेंहू 20 फरवरी 2021 तक प्राप्त करने के लिये निर्देष प्रदान किये गये है।
जिला रसद अधिकारी सवाई माधोपुर ने बताया कि जिन परिवार राषनकार्ड में लाभार्थी का नाम अंकित है परन्तु आधार सीडिंग नही हो पाई है ऐसे लाभार्थियों को केवल माह जनवरी 2021 के लिए पहचान पत्र, ईआईडी एवं जनआधारकार्ड में से किसी एक के आधार पर राषन वितरण की छूट दी गई है।
उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनकों आधार सीडिंग नही होने की वजह से गेंहू प्राप्त नही हुआ था, उन्हे उचित मूल्य दुकानदार विभाग द्वारा दिये गये प्रारूप में सूचना भरवाने के बाद तथा पहचान पत्र, वोटर आईडी या जनआधारकार्ड में से एक आईडी प्राप्त कर लाभार्थी को सत्यापित कर बिना आधार सीडिंग वाले एनएफएसए लाभार्थियों को गेंहू उपलब्ध करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थियों द्वारा पहचान पत्र, वोटर आईडी या जनआधारकार्ड में से एक आईडी प्रस्तुत करने पर माह 20 फरवरी 2021 तक माह जनवरी 2021 का गेंहू उचित मूल्य दुकानदार द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा। यह व्यवस्था केवल माह जनवरी 2021 के लिये ही मान्य होगी।