नगर परिषद सभागार में पहली बोर्ड बैठक-सवाई माधोपुर

बोर्ड बैठक

सवाई माधोपुर 12 फरवरी 2021

नगर निकाय चुनाव के पश्चात सवाई माधोपुर मुख्यालय स्थित नगर परिषद सभागार में पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। नगर परिषद में आयोजित पहली ही बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा बरपा । बोर्ड की बैठक में विधायक दानिश अबरार ,सभापति विमल महावर सहित नगर परिषद के लगभग 55 पार्षद मौजूद रहे । जहां सवाई माधोपुर नगर के विकास के लिए तय किए गए छह मुद्दों पर खुलकर वार्ता हुई । जिनमें सड़क, पेयजल ,सफाई के मुद्दे बैठक में मुख्य रूप से छाए रहे। बोर्ड की बैठक में हंगामे के साथ विकास के लिए लगभग ₹98 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। बैठक में नगर परिषद के सभी 60 वार्डों में दस- दस लाख रुपए के कार्य प्राथमिकता से करवाए जाने का भी निर्णय लिया गया। बोर्ड की बैठक में भाजपा पार्षदों ने बायोमेट्रिक शौचालय वार्ड नंबर 24 में तोड़े जाने का मामला बड़ी ही मजबूती के साथ उठा। जिस पर बोर्ड बैठक में ही भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद के अधिकारियों एवं विधायक से जवाब मांगा । संतुष्टि प्रद जवाब नहीं मिलने की स्थिति में भाजपा के पार्षदों ने बोर्ड बैठक में हंगामा किया तथा सदन में ही धरने पर बैठ गए ।धरने पर बैठे पार्षद बायोमेट्रिक शौचालय तोड़ने के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की लगातार मांग पर अड़े रहे। मांग पूरी नहीं होने पर भाजपा पार्षदों ने बोर्ड बैठक से वॉकआउट कर दिया।