भाजपा प्रदेश मंत्री की प्रेसवार्ता

भाजपा प्रदेश मंत्री की प्रेसवार्ता

सवाई माधोपुर 13 फरवरी 2021

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल द्वारा आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित अपने निजी आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुवे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गये बजट को लेकर कहा कि इस बार का बजट देश के विकास को नई दिशा देगा । गोठवाल ने कहा कि यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है । राजस्थान को भी इस बजट में बहुत कुछ मिला है । बजट आमआदमी, व्यापारी ,मजदूर किसान सभी वर्गों के हित में है । गोठवाल ने कहा कि इस बजट में राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में घर घर नल पहुंचने के लिए ग्रामीण जल सम्बल योजना के लिए दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है जो राजस्थान के लोगो के लिए खुशी की बात है ।उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा बजट में राजस्थान के सर्राफा व्यापारियों एंव कपड़ा व्यापारियों को भी राहत दी गई है । भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि कोरोना काल मे भी केंद्र द्वारा देश के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुवे बजट पेश किया गया है । प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान बजट में सवाई माधोपुर में एक अस्पताल खोलने की मांग की है ।